विजया बैंक का मुनाफा 13 फीसदी बढ़ा, NPA दोगुना

Friday, Jul 22, 2016 - 02:04 PM (IST)

बैंगलूरः सार्वजनिक क्षेत्र के विजया बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13.29 प्रतिशत बढ़कर 161.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। गत वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 142.69 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि इस दौरान उसकी कुल आमदनी में 0.18 फीसदी की मामूली बढ़ौतरी रही। यह 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही के 3289.05 करोड़ रुपए से बढ़कर 3295.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 

 

हालांकि, होलसेल बैंकिंग से प्राप्त राजस्व में गिरावट आई है लेकिन खुदरा बैंकिंग और अन्य बैंकिंग गतिविधियों से प्राप्त आय बढ़ी है। उसने बताया कि गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) में तेज बढ़ौतरी के मद्देनजर किए गए प्रावधान के कारण उसकी लाभ वृद्धि कुछ कम रही। सकल एन.पी.ए. पिछले साल 30 जून को कुल ऋण उठाव का 3.39 प्रतिशत था जो बढ़कर गत 30 जून को 7.31 प्रतिशत पर पहुंच गया। शुद्ध एन.पी.ए. भी 2.45 फीसदी से बढ़कर 5.42 फीसदी हो गया। इस कारण कर से इतर प्रावधान 146.38 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़ाकर 267.82 करोड़ रुपए करना पड़ा। परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद बैंक के शेयर 4 प्रतिशत तक चढ़ गए। 

Advertising