विजया बैंक का मुनाफा 65 प्रतिशत घटा

Wednesday, Jan 24, 2018 - 03:01 PM (IST)

बेंगलुरुः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक विजया बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 65.45 प्रतिशत घटकर 79.56 करोड़ रुपए रहा। गत वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 230:28 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था।  बैंक द्वारा आज जारी वित्तीय परिणाम के मुताबिक उस पर आलोच्य तिमाही के दौरान गैर निष्पादिन परिसंपत्ति (एनपीए) का बोझ घटा है। 

इस दौरान बैंक का सकल एनपीए 6.98 प्रतिशत से घटकर 6.17 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 4.74 प्रतिशत से घटकर 3.99 प्रतिशत रह गया।  आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आमदनी 3,714.37 करोड़ रुपये से घटकर 3,450.81 करोड़ रुपये रह गयी। बैंक का कुल खर्च भी 3,025.94 करोड़ रुपये से घटकर 2,683.09 करोड़ रुपये रहा। 
 

Advertising