एक महीने में पूरी संपत्ति की जानकारी दे माल्या: सुप्रीम कोर्ट

Tuesday, Oct 25, 2016 - 01:46 PM (IST)

नई दिल्लीः शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को हलफनामा दायर कर देश-विदेश में जमा की गई सारी संपत्ति की जानकारी देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को शराब कारोबारी विजय माल्या को अपनी देश-विदेश की सारी संपत्ति का ब्यौरा देने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को हलफनामा दायर करने के लिए 4 हफ्तों का समय दिया है।

कोर्ट ने इस मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'पहली नजर में लग रहा है कि आपने कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपनी संपत्ति का सही ब्यौरा नहीं दिया है। लिहाजा 4 हफ्तों के भीतर हलफनामा दायर कर अदालत को अपनी संपत्ति का सही ब्यौरा सौंपे।' कोर्ट ने इस दौरान यह भी कहा कि, 'विजय माल्या बताएं कि डियाजियो से मिले 40 मिलियन डॉलर आखिर कहां गए?' वहीं 24 नवंबर को इस मामले की अगली सुनवाई की जाएगी।

Advertising