मामले के निपटान के लिए बैंकों से बातचीत को तैयार: माल्या

Friday, Mar 10, 2017 - 11:59 AM (IST)

नई दिल्ली: शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज कहा कि वह 9,000 करोड़ रुपए के ऋण चूक मामले में एक-मुश्त निपटान को लेकर बैंकों के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। माल्या ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की एक बारगी निपटान के लिए नीतियां हैं। सैकड़ों कर्जदारों ने अपने ऋण का निपटान किया है। आखिर हमें इसकी सुविधा से इनकार क्यों किया जाना चाहिए? हमने उच्चतम न्यायालय के समक्ष जो पेशकश की थी, उसे बैंकों ने बिना विचारे खारिज कर दिया। मैं निष्पक्ष आधार पर मामले के निपटान के लिए बातचीत को तैयार हूं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘उम्मीद है कि न्यायालय हस्तक्षेप करेगा और बैंकों तथा हमें मामले का निपटान करने के लिए बातचीत का निर्देश देकर इन चीजों पर विराम लगाएगा।’’ माल्या ने यह भी कहा, ‘‘उन्होंने अदालत के हर आदेश का पालन किया और अब एेसा लगता है कि सरकार बिना निष्पक्ष सुनवाई के मुझे दोषी ठहराने पर तुली है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘उच्चतम न्यायालय में महान्यायवादी द्वारा मेरे खिलाफ आरोप सरकार का मेरे खिलाफ रूख को साबित करता है।’’ माल्या के उपर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए से अधिक बकाया है।  

Advertising