माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, कोर्ट ने कहा- उनका भारत लौटने का इरादा नहीं

Friday, Nov 04, 2016 - 12:23 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने फेरा वॉयलेशन के मामले में समन से बचने के आरोप में विजय माल्या के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया। कोर्ट ने कहा कि माल्या कानून की कतई इज्जत नहीं करते। उनका भारत लौटने का कोई इरादा नहीं है।

विजय माल्या का यह दावा गलत और प्रक्रिया का दुरूपयोग करने वाला है कि वह भारत लौटना चाहते हैं लेकिन उनका पासपोर्ट निरस्त कर दिया गया है। दिल्ली की अदालत ने 2012 में चेक बाउंस को लेकर दायर डीआईएएल की एक याचिका पर माल्या के खिलाफ एक और गैर जमानती वारंट जारी किया। 

Advertising