कई राज्यों में Rera पर देरी से नाराज हैं वेंकैया नायडू

Wednesday, Jul 12, 2017 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र की तरफ से बार-बार अपील करने के बावजूद राज्य सरकारें रेरा लागू करने में सहयोग नहीं कर रही हैं। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू इस बात से काफी नाराज हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी विकास मंत्री ने एक बार फिर राज्यों को चिट्ठी लिखकर चेताया है कि अगर 31 जुलाई तक रेरा लागू नहीं किया तो राज्य सरकारें ही उपभोक्ता के साथ होने वाली मनमानी के लिए जिम्मेदार होंगी।

31 जुलाई तक लागू करना है रेरा
गौरतलब है कि देश में पूरी तरह से रेरा लागू करने में अब 20 दिन ही बचे हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 2 राज्यों ने ही रेगुलेटर बनाया है। राज्यों की रेरा को लेकर इस सुस्ती पर शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने नाराजगी जताई है। वेंकैया नायडू ने कहा है कि राज्यों का सुस्त रवैया रेरा को कमजोर बना सकता है।

सिर्फ 2 राज्यों में ही लागू हुआ रेरा
बता दें कि अभी तक सिर्फ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में ही रियल एस्टेट रेगुलेटर की नियुक्ति की गई है, जबकि गोवा और हरियाणा समेत 8 राज्यों ने रेरा से जुड़े नियम ही नहीं बनाए हैं। वहीं, 1 सितंबर से हर प्रोजेक्ट के लिए रियल एस्टेट रेगुलेटर की मंजूरी जरुरी होगी।

Advertising