वेनेजुएला कच्चे तेल का भुगतान रुपए में लेने को तैयार

Wednesday, May 23, 2018 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः वेनेजुएला कच्चे तेल की आपूर्ति का भुगतान भारतीय रुपए में लेने को तैयार है। वेनेजुएला के यहां स्थित राजदूत ने आज यह जानकारी दी। उसका कहना है कि ऐसा कर दोनों देशों को अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से बचाया जा सकेगा। भारत में वेनेजुएला के राजदूत अगस्तो मोंटिएल ने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध से उनके देश में कच्चे तेल का उत्पादन प्रभावित हुआ है। राजदूत ने उनके घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करने पर अमेरिका की आलोचना की।

वेनेजुएला चाहता है कि भारत उससे तेल खरीदे और रुपए में भुगतान करे। इस राशि से यह दक्षिण अमेरिकी देश भारत से खाद्य उत्पाद और दवाएं खरीद सकता है। वेनेजुएला ने इसी प्रकार की व्यवस्था तुर्की, चीन और रूस के साथ भी की है। भारत के साथ इस प्रकार के भुगतान के लिए मार्च में चर्चा की गई। वित्त और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ यह चर्चा की गई। नई दिल्ली में प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत में मोंटिएल ने कहा, ‘‘भारत और वेनेजुएला प्रतिबंधों से बचने का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं।’’  

Supreet Kaur

Advertising