दुगुना हुआ अशोक लेलैंड का मुनाफा

Thursday, Jul 21, 2016 - 02:49 PM (IST)

चेन्नई : वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 290.78 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 144.50 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में 101.24 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक के. दसारी ने आज यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि आलोच्य तिमाही में भारी एवं मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 22,061 इकाई रही जो अब तक का कंपनी का रिकॉर्ड है।

इसके अलावा उसे विभिन्न राज्यों से 3,600 बसों के ऑर्डर भी मिले हैं। श्री दसारी ने कहा घरेलू बाजार में हमारी बिक्री 18.5 प्रतिशत बढ़ी जबकि उद्योग क्षेत्र की बिक्री 14.5 प्रतिशत बढ़ी है।

मुझे खुशी है कि हम उद्योग क्षेत्र से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निर्यात के संदर्भ में प्रमुख विदेशी बाजारों में पहली तिमाही में मंदी रही, लेकिन दूसरी तिमाही में तथा उसके बाद भी हमें इसमें तेजी की उम्मीद है। तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 10.82 फीसदी बढ़कर 4,303.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका राजस्व 3,909.01 करोड़ रुपए रहा था।

Advertising