दिसंबर में बढ़ी वाहनों की बिक्री, मारुति की सेल 4% घटी

Saturday, Jan 01, 2022 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्लीः निसान मोटर इंडिया की दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डैटसन बेचती है। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,159 वाहन बेचे थे। निसान मोटर इंडिया ने शनिवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 27,965 इकाई रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,609 इकाई रही थी। निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निसान ने कोविड-19 की चुनौती और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कुल मिलाकर 323 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।'' 

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बढ़ी
एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई। 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे। बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा। इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं। इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 इकाइयां बेचीं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने शनिवार को बयान में कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। छाबा ने कहा कि 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि महामारी के नए स्वरूप ओमीक्रोन, वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी तथा सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहेगा। 

टाटा मोटर्स की यात्री वाहनों की बिक्री बढ़ी
प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की दिसंबर, 2021 में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 50 प्रतिशत बढ़कर 35,299 इकाई हो गई। टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में कुल 23,545 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल यात्री वाहनों की बिक्री 99,002 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 इकाई थी। इस तरह इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेश चंद्र ने कहा कि टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की वृद्धि यात्रा जारी है और सेमीकंडक्टर संकट के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कई नए मील के पत्थर बने। 

स्कोडा की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर 
वाहन कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बीते साल यानी 2021 में दोगुना से अधिक होकर 23,858 इकाई पर पहुंच गई। वर्ष, 2020 में कंपनी ने डीलरों को 10,387 वाहनों की आपूर्ति की थी। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी कुल बिक्री में कुशाक मॉडल का विशेष योगदान रहा। साल के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में इस वाहन का हिस्सा 60 प्रतिशत से अधिक रहा। दिसंबर, 2021 में कंपनी की बिक्री 3,234 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 1,303 इकाई थी। स्कोडा ऑटो के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा, ‘‘महामारी की वजह से पैदा हुई दिक्कतों तथा उद्योग में आपूर्ति समस्याओं के बावजूद हम सालाना बिक्री में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करने में सफल रहे।'' 

मारुति की बिक्री दिसंबर में 4% घटी
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री दिसंबर, 2021 में चार प्रतिशत घटकर 1,53,149 वाहन रह गई। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी। दिसंबर, 2020 में कंपनी ने 1,60,226 वाहन बेचे थे। दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1,30,869 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,50,288 इकाई रही थी। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी का माह के दौरान वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव रहा। इस कमी से हालांकि घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों का उत्पादन प्रभावित हुआ। 

समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 16,320 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,927 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में कंपनी के स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर मॉडलों की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 69,345 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 77,641 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 1,204 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 1,270 इकाई रही थी।

यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री हालांकि पांच प्रतिशत बढ़कर 26,982 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 25,701 इकाई रही थी। समीक्षाधीन महीने में कंपनी ने 22,280 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी का निर्यात का आंकड़ा 9,938 इकाई रहा था। 

वीईसीवी की बिक्री बढ़ी
वीई कमर्शियल वेहिकल्स (वीईसीवी) की बिक्री दिसंबर, 2021 में 25.8 प्रतिशत बढ़कर 6,154 इकाई पर पहुंच गई। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम ने दिसंबर, 2020 में 4,892 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि आयशर ब्रांड के ट्रकों और बसों की बिक्री समीक्षाधीन महीने में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 4,687 इकाई से 6,002 इकाई पर पहुंच गई। घरेलू बाजार में आयशर ट्रकों और बसों की बिक्री 27.6 प्रतिशत बढ़कर 5,192 इकाई रही, जो दिसंबर, 2020 में 4,069 इकाई रही थी। कंपनी ने दिसंबर, 2021 में 810 आयशर ट्रकों और बसों का निर्यात किया, जो एक साल पहले समान अवधि के 618 इकाई से 31.1 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन महीने में कंपनी की वोल्वो ट्रकों की बिक्री 152 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने 205 के आंकड़े से 25.9 प्रतिशत कम है। 

हुंदै की बिक्री 21.6% बढ़ी
हुंदै मोटर इंडिया को उम्मीद है कि 2022 में भी बिक्री में तेजी का दौर बना रहेगा और सेमीकंडक्टर की उपलब्धता में सुधार जैसे सकारात्मक कारकों से कारोबार को समर्थन मिलेगा। देश की दूसरी सबसे बड़ी यात्री वाहन विनिर्माता ने बताया कि 2020 की तुलना में बीते साल उसकी कुल थोक बिक्री में दो अंक की वृद्धि हुई। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सर्विस) तरुण गर्ग ने बताया, ‘‘हम 2022 में सतर्क आशावाद के साथ प्रवेश कर रहे हैं। आने वाले वक्त में नकारात्मक बातों के मुकाबले सकारात्मक बातें अधिक हैं और हमें बेहतर साल की उम्मीद है। साथ ही हम नए उत्पाद पेश कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि हालांकि ओमीक्रोन की चुनौतियां भी हैं। गर्ग कहा कि सीएनजी ट्रिम्स की बिक्री भी सालाना आधार पर बढ़ती जा रही है। बीते साल कंपनी की कुल बिक्री 21.6 प्रतिशत बढ़कर 6,35,413 इकाई पर पहुंच गई, जो 2020 में 5,22,542 इकाई रही थी। बीते साल घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 19.2 प्रतिशत बढ़कर 5,05,033 इकाई रही, जो 2020 में 4,23,642 इकाई रही थी। इसी तरह 2021 में कंपनी का निर्यात बढ़कर 1,30,380 इकाई पर पहुंच गया, जो 2020 में 98,900 वाहन रहा था। हालांकि, दिसंबर, 2021 में कंपनी की वाहन बिक्री 26.6 प्रतिशत घटकर 48,933 इकाई रह गई, जो दिसंबर, 2020 में 66,750 इकाई रही थी।
 

jyoti choudhary

Advertising