जुलाई में वाहनों की खुदरा बिक्री 6% घटी

Monday, Aug 19, 2019 - 04:44 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई महीने में छह प्रतिशत घटकर 16,54,535 इकाई रह गई। ऑटो मोबाइल डीलरों के संगठन ‘फाडा' द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों में यह बात कही गई है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा 13 अगस्त को जारी आंकड़ों में बताया गया था कि जुलाई में वाहनों की थोक बिक्री में 18.71 फीसदी की कमी आई है जो दिसंबर 2000 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। 

फाडा ने बताया कि जुलाई में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल जुलाई की तुलना में 11 प्रतिशत घटकर 2,43,183 इकाई पर आ गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 फीसदी की गिरावट के साथ 23,118 इकाई और दुपहिया वाहनों की 5 प्रतिशत घटकर 13,32,384 इकाई रही। तिपहिया वाहनों की बिक्री में तीन फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और इसका आंकड़ा 55,850 इकाई पर पहुंच गया। पिछले कुछ महीने से बिक्री में लगातार गिरावट के बाद भी फाडा को आने वाले त्योहारी मौसम से काफी उम्मीदें हैं। 

संगठन की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बाद में मानसून के गति पकड़ने, आगे त्योहारी मौसम और अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ने से मांग में सुधार की उम्मीद बंधी है। फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि साल दर साल आधार पर बिक्री में गिरावट आई है लेकिन इस साल जून की तुलना में जुलाई में बिक्री बढ़ी है। इसका मुख्य कारण जुलाई में मानसून का गति पकड़ना रहा है। उन्होंने वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में माह दर माह आधार पर भी गिरावट रहने को चिंताजनक बताया।

फाडा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस समय डीलरों के पास यात्री वाहनों की औसतन 25 से 30 दिन की इंवेंटरी है। दुपहिया वाहनों की 60 से 65 दिन की और वाणिज्यिक वाहनों की 55 से 60 दिन की इंवेंटरी है। जून की तुलना में सिफर् यात्री वाहनों की इंवेंटरी कुछ कम हुई है। संगठन का कहना है कि ग्राहक इलेक्ट्रिक और बीएस-6 वाहनों के बीच निर्णय करने में असमर्थ थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस स्पष्टीकरण से कि दोनों तरह के वाहन साथ-साथ बने रहेंगे, लोग पारंपरिक इंजन वाले वाहनों को लेकर आशान्वित हुए हैं। 

jyoti choudhary

Advertising