त्योहारी सीजन में वाहन पंजीकरण 11% घटा

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 03:38 PM (IST)

नई दिल्लीः नवरात्रि से शुरू त्योहारी सीजन के दौरान इस साल वाहन पंजीकरण 11 फीसदी घटकर 20,49,391 इकाई रह गया। गत साल 21 सितंबर से एक नवंबर तक के त्योहारी सीजन के दौरान कुल 23,01,986 वाहनों का पंजीकरण हुआ था।

वाहनों के डीलर के राष्ट्रीय संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक, 10 अक्टूबर से 20 नवंबर तक के त्योहारी सीजन के दौरान इस साल दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 13 फीसदी घटकर 18,11,703 इकाई से घटकर 15,83,276 इकाई रह गया। यात्री वाहनों के पंजीकरण में भी 14 फीसदी की गिरावट रही और यह आंकड़ा 3,33,456 इकाई से घटकर 2,87,717 इकाई रह गया। 

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में तिपहिया वाहनों का पंजीकरण हालांकि 53,457 इकाई से 10 फीसदी बढ़कर 58,801 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण 16 फीसदी बढ़कर 1,03,370 इकाई से 1,19,597 इकाई हो गया। आंकड़ों के अनुसार त्योहारी सीजन से पहले दोपहिया वाहनों और यात्री वाहनों के लिए भंडारण क्रमश: 60 दिन और 50 दिन के लिए था। सीजन के बाद यह कम होकर क्रमश: 50 दिन और 45 दिन हो गया है लेकिन अब भी यह सामान्य से अधिक स्तर पर है। 

फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि दीवाली के मौसम में इतनी मंदी कभी नहीं रही। पिछले कुछ साल से कई कारक त्योहारी सीजन की बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं। यह डीलर्स के लिए ङ्क्षचता का विषय है। ईंधन की बढ़ती कीमतों का सबसे अधिक असर दोपहिया वाहनों और यात्री वाहनों की बिक्री पर रहा है। इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है लेकिन यह पहले की तुलना में कम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News