वाहन उद्योग में सुस्ती जारी, जनवरी में 14% घटी बिक्री

Monday, Feb 10, 2020 - 10:44 AM (IST)

ग्रेटर नोएडाः घरेलू वाहन उद्योग में गिरावट का रुख साल के पहले महीने में भी जारी रहा और सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.83 प्रतिशत घटकर 17,39,975 इकाई रह गई। यात्री वाहनों की बिक्री भी 6.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,62,714 इकाई रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में तिपहिया को छोड़ कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटी है। 

दुपहिया वाहनों की बिक्री 16.06 फीसदी की गिरावट के साथ 13,41,005 इकाई रही। जनवरी में देश में कुल 75,289 वाणिज्यिक वाहन बिके जो जनवरी 2019 के मुकाबले 14.04 प्रतिशत कम हैं। इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.69 प्रतिशत बढ़कर 60,903 ईकाई पर पहुंच गई।

jyoti choudhary

Advertising