सब्जियों के दाम गिरे, फ्री में बांटने की आई नौबत

Monday, Jan 02, 2017 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्लीः मंडी में उचित दाम नहीं मिलने पर किसान अब शहरवासियों को मुफ्त में सब्जियां बांटेंगे। शहर के बीच लगी दुकानों पर पहुंचकर शहरवासी भी यहां से सब्जियां ले सकेंगे। अधिक उत्पादन के चलते मंडी में दाम नहीं मिलने के चलते भारतीय किसान संघ (भाकिसं) के साथ किसानों ने यह निर्णय लिया है।

मंडियों में फुटकर में जहां मौसमी सब्जियां 5 से 10 रुपए किलो बिक रही हैं। वहीं होलसेल में इसके लेनदार नहीं मिल रहे। अधिक उत्पादन व आवक के चलते पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी में पिछले एक महीने से यही स्थिति बनी हुई है। जिले भर के किसान प्रतिदिन यहां सब्जियां लेकर पहुंच रहे हैं। नीलामी में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे। ऐसे में वे मंडी में ही सब्जियां छोड़कर या फेंककर जाने को मजबूर हैं। भाकिसं के प्रवक्ता सुभाष पटेल ने बताया इस स्थिति में किसान सब्जियां न फेंककर शहरवासियों को मुफ्त में बांटेंगे। मंडी समिति से पुरानी मंडी में दुकान लगाने की अनुमति ली जाएगी।

Advertising