वेदांता को 20 अरब डॉलर के विस्तार के लिए वैश्विक साझेदार की तलाश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्लीः खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड विभिन्न क्षेत्रों में अपनी 20 अरब डॉलर की विस्तार परियोजनाओं के लिए वैश्विक साझेदार की तलाश कर रही है। कंपनी बयान के अनुसार, यह कदम वेदांता की रणनीतिक योजना के अनुरूप है जिसके तहत अगले तीन वर्षों में वह अपने परिचालन का महत्वपूर्ण विस्तार करेगी। इसके तहत कंपनी अपने कारोबार का चार इकाइयों वेदांता एल्युमीनियम, तेल एवं गैस, बिजली और लोहा एवं इस्पात में पुनर्गठन करेगी। 

पेशेवर मंच लिंक्डइन पर कंपनी के आधिकारिक पृष्ठ पर साझा की गई जानकारी के अनुसार , ‘‘हम एक अनुभवी वैश्विक इंजीनियरिंग कंपनी की तलाश कर रहे हैं जिसे इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण प्रबंधन (ईपीसीएम) में अनुभव हो और जो हमारी परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए हमारे लिए एक विस्तारित कार्यालय के रूप में कार्य कर सके।'' 

कंपनी ने कहा कि वह अगले तीन वर्षों में धातु, खनन और हाइड्रो कार्बन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर 20 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी। ये परियोजनाएं इसके मौजूदा परिचालन का विस्तार है। इसमें कहा गया, इच्छुक कंपनियों को अपने प्रासंगिक अनुभव, ‘प्रोफाइल‘ और वर्तमान में जारी परियोजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके लिए 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन दिया सकते है। वेदांता के मुख्य वित्तीय अधिकारी अजय गोयल ने पहले कहा था कि विभाजन अंतिम चरण में है। इसके इस वर्ष जून-जुलाई माह में पूरा होने की उम्मीद है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News