आर्सेलर के बकाया चुकाने के कदम की जानकारी नहींः उत्तम गल्वा

Wednesday, May 16, 2018 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तम गल्वा स्टील्स के प्रवर्तकों ने आज कहा कि उन्हें आर्सेलर मित्तल द्वारा कंपनी के कर्जों को चुकाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक को करीब 7,000 करोड़ रुपए स्थानांतरित करने के कदम की जानकारी नहीं है। उत्तम गल्वा स्टील्स के चेयरमैन राजेंद्र उत्तमचंद मिगलानी ने कहा कि संस्थापकों ने फरवरी में कंपनी में आर्सेलरमित्तल की 29.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। उन्होंने इसके लिए आग्रह किया था। 

मिगलानी ने कहा कि इस बार उन्हें आर्सेलरमित्तल से कंपनी का बकाया चुकाने के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस तरह के किसी कदम की जानकारी नहीं है। मुझे ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।’’ उनसे आर्सेलरमित्तल द्वारा एस.बी.आई. में एस्क्रो खाते में 7,000 करोड़ रुपए स्थानांतरित करने के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व में उत्तम गल्वा ने आर्सेलरमित्तल को कंपनी के बैंक के बकाए की अदायगी का आग्रह किया था। फरवरी तक आर्सेलरमित्तल उसकी प्रवर्तक के रूप में वर्गीकृत थी। मिगलानी ने कहा कि उस समय आर्सेलरमित्तल ने कोई जवाब नहीं दिया था। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस बार आर्सेलरमित्तल से कोई आग्रह नहीं किया गया है।
 

jyoti choudhary

Advertising