डिजिटल टेक्नोलोजी का इस्तेमाल आम लोगों के सशक्तिकरण के लिए हो: नाडेला

Wednesday, Feb 22, 2017 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्लीः माइक्रोसाफ्ट के सीईआे सत्य नाडेला ने डिजिटल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल आम लोगों, आम जनता के सशक्ति के लिए करने पर आज जोर दिया और भारत केंद्रित अनेक पहलों की घोषणा की। इसके साथ ही कंपनी ने अपने वीडियो संवाद प्लेटफार्म स्काइप का ‘लाइट’ संस्करण पेश किया है। भारत में जन्मे नाडेला ने यहां कंपनी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘अगर डिजिटल प्रौद्योगिकी केवल बड़ी कंपनियों व स्टार्टअप के दायरे में आती है तो मेरी राय में यह किसी अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए पर्याप्त नहीं है।’

उन्होंने कहा,‘ हम प्रौद्योगिकी का जश्न मना सकते हैं लेकिन अगर वास्तव में हर भारतीय को सक्षम नहीं बनाती, हर संगठन का सशक्तिकरण नहीं करती तो हमें कुछ हासिल नहीं होगा।’ कंपनी ने ‘संगम’ प्लेटफार्म शुरू किया है जो कि पेशेवर नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन पर आधारित है। यह नया मंच अर्धकुशल श्रमिकों को रोजगार अवसर पाने में मदद करेगा।  नाडेला ने कहा, ‘अब हमें इस (लिंक्डइन) का विस्तार अर्धकुशल व निम्न कुशल श्रमिकों को करना चाहिए ताकि हर किसी को रोजगार अवसरों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण मिले।’

उन्होंने कहा कि कंपनी की इस पहल का फायदा होटल समेत अन्य क्षेत्रों को होगा। इस अवसर पर उन्होंने लिंक्डइन पर एक नई सेवा ‘प्लेसमेंट्स’ की घोषणा की जो कि भारतीय स्नातकों को ‘लोकतांत्रिक’ तरीके से रोजगार अवसर पाने में मदद करेगी।  कंपनी ने लिंक्डइन व स्काइप का ‘लाइट’ संस्करण पेश किया है।  

Advertising