आज से रेलवे, मेट्रो और बसों में नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट

Saturday, Dec 10, 2016 - 12:50 PM (IST)

नई दिल्लीः मेट्रो, रेल सेवाओं, रेलवे टिकट काउंटर तथा सरकारी या पीएसयू बसों के काउंटरों से टिकटों की खरीद के लिए पुराने 500 रुपए के नोट आज से नहीं चलेंगे। ट्रेन यात्रा के दौरान रेलवे की खान-पान सेवा के भुगतान के लिए भी पुराने 500 रुपए के नोट नहीं चलेंगे। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पहले इसके 15 दिसंबर तक चलने की घोषणा की गई थी।

इसी तरह से केंद्र ने पहले पुराने नोटों से तेल खरीदने के लिए 15 दिसंबर तक दी गई छूट को घटाकर 2 दिसंबर तक कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोटों पर बैन लगाया था। उस समय सरकार ने इसे लागू करने के लिए जो शर्तें तय की थीं, उनमें वह कई बार बदलाव कर चुकी है। जब केंद्र को लगता है कि किसी छूट की जरूरत नहीं रह गई है तो वह उसे वापस ले लेता है।

हालांकि पुराने 500 रुपए के नोट बिजली और पानी के बिल के भुगतान में इस्तेमाल होंगे। साथ ही रसोई गैस और मोबाइल रिचार्ज में भी इसका उपयोग होगा।
 

Advertising