अमरीकी शेयर बाजार में गिरावट, नैस्डैक 0.5% टूटा

Tuesday, Jun 13, 2017 - 09:05 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजारों में दूसरे दिन भी टेक्नोलॉजी शेयरों में तेज बिकवाली देखने को मिली है। एप्पल, अमेजन, एल्फाबेट, फेसबुक और नेटफ्लिक्स में गिरावट आई है। अब अमरीकी बाजारों की नजर आज रात से शुरू होने वाली यू.एस. फेड की बैठक पर रहेगी।

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन नैस्डैक 32.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 6,175.5 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, डाओ जोंस 36.3 अंक यानि 0.2 फीसदी तक गिरकर 21,235.7 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,429.4 के स्तर पर बंद हुआ है। 

Advertising