अमेरिका में सितंबर की महंगाई दर 3.0% पर आई: CPI रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 06:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका में सितंबर में उपभोक्ता कीमतों में वृद्धि अपेक्षा से कम रही। ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स (BLS) की रिपोर्ट शुक्रवार को जारी की गई, जो सरकारी बंद के दौरान जारी एकमात्र आधिकारिक आर्थिक डेटा है। इस रिपोर्ट के अनुसार मासिक आधार पर कीमतों में 0.3% की बढ़ोतरी हुई और वार्षिक महंगाई दर 3% पर बनी, जो अगस्त के मुकाबले 0.1 प्रतिशत अधिक है। अर्थशास्त्रियों ने मासिक और वार्षिक महंगाई दर के लिए क्रमशः 0.4% और 3.1% की उम्मीद जताई थी।

खाद्य और ऊर्जा को छोड़कर कोर CPI में मासिक 0.2% और वार्षिक 3% की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अनुमानित दरें मासिक 0.3% और वार्षिक 3.1% थीं। इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 4.1% की बढ़ोतरी सबसे बड़ा योगदान रही, जबकि कुल कमोडिटी कीमतें 0.5% बढ़ीं। रहने की लागत में 0.2% की बढ़ोतरी हुई और वार्षिक आधार पर यह 3.6% रही। नई गाड़ियों की कीमतें 0.8% बढ़ीं, जबकि पुरानी कारों और ट्रकों की कीमतें 0.4% घट गईं।

यह रिपोर्ट अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति का संकेत देती है, खासकर उस समय जब अन्य डेटा रिलीज़ बंद हैं। CPI डेटा का उपयोग सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट्स में कॉस्ट-ऑफ-लिविंग एडजस्टमेंट (COLA) के लिए आधार के रूप में किया जाता है। साथ ही, यह फेडरल रिजर्व के अगले हफ्ते होने वाले ब्याज दर निर्णय के लिए अंतिम महत्वपूर्ण आंकड़ा भी है।

बाजार में उम्मीद जताई जा रही है कि फेड ओवरनाइट बोर्रोइंग रेट को 4%-4.25% की वर्तमान रेंज से 0.25% घटा सकता है, और दिसंबर में भी एक और कटौती की संभावना है। हालांकि इसके बाद का रास्ता अनिश्चित है क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ और रोजगार में कमजोरी महंगाई और आर्थिक स्थिरता पर दबाव डाल सकते हैं। फेड चेयर जेरोम पावेल और उनके सहयोगियों ने ब्याज दर में कटौती को लेकर सतर्क रवैया अपनाया है, जबकि ट्रंप का कहना है कि महंगाई अब समस्या नहीं रही और फेड को जोरदार कटौती करनी चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News