नई परियोजनाओं में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश जुटाने में भारत से आगे निकला अमेरिका

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 12:29 PM (IST)

नई दिल्लीः ग्रीनफील्ड यानी नई परियोजनाओं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हासिल करने के मामले में अमेरिका ने 2017 में भारत को पीछे छोड़ दिया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ की एफडीआई रिपोर्ट- 2018 में कहा गया है कि 2017 में भारत में नई एफडीआई परियोजनाएं 21 प्रतिशत घटकर 637 रह गईं। यह रिपोर्ट एफडीआई इंटेलिजेंस ने तैयार की है।

उल्लेखनीय है कि ग्रीनफील्ड एफडीआई निवेश के मामले में भारत 2015 और 2016 में दुनिया में पहले स्थान पर था। 2017 में अमेरिका पहले स्थान पर पहुंच गया। वर्ष के दौरान अमेरिका को 87.4 अरब डॉलर का एफडीआई मिला। एशिया प्रशांत क्षेत्र में विदेशी निवेश वाली नई परियोजनाओं और कुल प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी पूंजी निवेश के मामले में चीन पहले स्थान पर और भारत दूसरे स्थान पर रहा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन को 2017 में नई परियोजनाओं के लिए 50.8 अरब डॉलर का विदेशी पूंजी निवेश मिला जबकि भारत का आंकड़ा 25.1 अरब डॉलर रहा। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन को इस दौरान कुल 681 नई एफडीआई परियोजनाओं के लिए और भारत को 637 नई एफडीआई परियोजनाओं के लिए निवेश मिला।

एफडीआई रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर 2017 में ग्रीनफील्ड एफडीआई परियोजनाओं की संख्या 1.1 प्रतिशत घटकर 13,200 रह गई। इस दौरान पूंजी निवेश 15.2 प्रतिशत घटकर 662.6 अरब डॉलर रहा। ऐसी परियोजनाओं में रोजगार सृजन भी 9.4 प्रतिशत घटकर 18.3 लाख रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News