अमेरिकी बाजारों में तेजी, एशियाई बाजारों में गिरावट

Tuesday, Apr 17, 2018 - 08:11 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका-सीरिया के बीच तनाव घटने और अच्छे नतीजों से अमेरिकी बाजारों में खरीदारी लौटती दिखी है। अमेरिकी रक्षा मंत्री का बयान आया है कि आगे सीरिया पर हमले की योजना नहीं है। वहीं जे बी हंट और बैंक ऑफ अमेरिका के अनुमान से अच्छे नतीजे आए हैं।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 213 अंक यानि 0.9 फीसदी की उछाल के साथ 24,573 के स्तर पर, नैस्डैक 49.6 अंक यानि 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 7,156.3 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 21.5 अंक यानि 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 2,677.8 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में नरमी
एशियाई बाजारों में नरमी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 57 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 21,779 के स्तर पर, हैंग सेंग 153 अंक यानि 0.5 फीसदी लुढ़क कर 30,162 के स्तर और एसजीएक्स निफ्टी 22 अंक यानि करीब 0.25 फीसदी गिरकर 10,525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 59 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,895 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.25 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।

Supreet Kaur

Advertising