अमरीकी बाजारों में बढ़त, डाओ 174 अंक उछला

Friday, Apr 21, 2017 - 09:11 AM (IST)

न्यूयार्कः अच्छे तिमाही नतीजों और बड़े टैक्स रिफॉर्म की उम्मीद से अमरीकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है। डाओ करीब 174 अंक उछला है। क्रेडिट कार्ड कंपनी ए.एम.ई.एक्स., रेलवे कंपनी सी.एस.एक्स. के उम्मीद से बेहतर नतीजे रहे हैं। वहीं बेरोजगारी दावा 244,000 पर रखा गया है जो उम्मीद से ज्यादा है। इस बीच कच्चे तेल में सुस्ती देखने को मिल रही है। ई.आई.ए. से सप्लाई के कमजोर आंकड़े रहे हैं। वहीं एशिया में भी अच्छी शुरुआत रही है और नतीजों के चलते यूरोप में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 174.22 अंक यानी 0.85 फीसदी बढ़कर 20,578.71 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 17.67 अंक यानि 0.76 फीसदी तेजी के साथ 2,355.84 पर और नैस्डेक 53.74 अंक यानी 0.92 फीसदी की मजबूती के साथ 5,916.78 पर बंद हुआ।

Advertising