US बाजार में तेजी, डाओ 150 अंक ऊपर बंद

Wednesday, Mar 29, 2017 - 09:35 AM (IST)

न्यूयॉर्कः इकोनॉमी में मजबूती के संकेतों ने अमरीकी बाजार में जोश भर दिया है। कल के कारोबार में डाओ 150 अंकों की छलांग के साथ बंद हुआ और डाओ की गिरावट पर ब्रेक लग गया। उधर यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है जबकि कच्चा तेल उछलकर 51 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। खबर है कि ओपेक उत्पादन कटौती की सीमा बढ़ा सकता है। इस बीच सोना 1 महीने के उच्चतम स्तर पर टिका हुआ है जबकि डॉलर में 4 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 150.52 अंक यानी 0.73 फीसदी बढ़कर 20701.50 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 16.98 अंक यानि 0.73 फीसदी बढ़कर 2358.57 पर और नैस्डेक 34.77 अंक यानी 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ 5875.14 पर बंद हुआ।

Advertising