अमेरिकी बाजारों ऐतिहासिक तेजी, डाओ करीब 1100 अंक उछलकर बंद

Thursday, Dec 27, 2018 - 08:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कल डाओ करीब 1100 अंक यानि 5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। ये एक दिन का सबसे बड़ा उछाल था। रिटेल, एनर्जी शेयरों में तेजी से डाओ में उछाल आया। एसएंडपी 500 इंडेक्स भी कल 5 फीसदी दौड़ा, मार्च 2009 के बाद की ये सबसे बड़ी तेजी है। कल अमेरिका में एनर्जी, टेक शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। नैस्डैक भी कल करीब 6 फीसदी चढ़ा। ये क्रिसमस के बाद का सबसे बेहतरीन सत्र रहा। फेड चेयरमैन पर ट्रंप के आर्थिक सलाहकार ने दी सफाई देते हुए कहा कि फेड चेयरमैन पॉवेल की नौकरी 100 फीसदी सुरक्षित है। इस सफाई का बाजार पर जोरदार असर देखने को मिला। उधर एशियाई बाजारों की भी अच्छी मजबूती दिख रही है। उधर ब्रेंट क्रूड करीब 8 फीसदी चढ़कर 55 डॉलर के करीब पहुंच गया है। ब्रेंट में नवंबर 2016 के बाद सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है।

आज के कारोबार में सभी अहम एशियाई बाजारों में बढ़त नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 722.62 अंक यानि 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ 20049.68 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 177.13 अंक यानि करीब 0.7 फीसदी की मजबूती के साथ 25828.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.3 फीसदी की मजबूती के साथ 10798 के स्तर पर कारोबार कर रहा है कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 फीसदी ऊपर है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.6 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 146 अंको यानि 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 9625 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising