नए शिखर पर अमरीकी बाजार, डाओ 100 अंक उछला

Wednesday, Jan 10, 2018 - 08:45 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी शेयर बाजारों में नए शिखर छूने का सिलसिला जारी है। छुट्टियों में रिटेल कंपनियों के बेहतर आंकड़ों से बाजार में जोश देखने को मिला है। वहीं अमरीका में गुरुवार से कंपनियों के नतीजों की शुरुआत होने वाली है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 103 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 25,386 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 7,163.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर 2,751.3 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising