हल्के बदलाव के साथ बंद हुआ अमरीकी बाजार

Saturday, Jan 28, 2017 - 03:00 PM (IST)

नई दिल्लीः कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को अमरीकी बाजार में मामूली बदलाव आया। कल कमजोर जीडीपी और कुछ कंपनियों की कम कमाई के आंकड़े सामने आए, जिसका नकारात्मक असर बाजार पर पड़ा। अमरीकी जीडीपी चौथी तिमाही में उम्मीद से कम बढ़ी है।

सोमवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 7.3 अंक (0.04%) की मामूली गिरावट के साथ 20,093.78 पर बंद हुआ। इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 5.6 अंक (0.10%) की मामूली बढ़त दिखी और यह 5,660.78 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P500) 1.99 अंक (0.09%) की हल्की गिरावट के साथ 2,294.69 पर बंद हुआ। कल अमरीकी बाजार में 581 करोड़ शेयरों में कारोबार हुआ, जबकि पिछले 20 कारोबारी दिनों में औसतन 656 करोड़ शेयरों में लेन-देन हुई है।

इसके अलावा कल अमरीकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.15% की गिरावट आयी और यह डब्लूटीआई क्रूड 53.17 डॉलर पर बंद हुआ। साथ ही ब्रेंट क्रूड में भी 1.30% की गिरावट दिखी और यह 55.52 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। दूसरी ओर यूरोपियन बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ।  

Advertising