अमेरिकी बाजार मिलेजुले, डाओ 84 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 09:13 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज कमजोर नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में गिरावट पर कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी भी सुस्त नजर आ रहा है। कल के कारोबार में डाओ चौरासी अंक गिरकर बंद हुआ था। हालांकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी और नैस्डैक 0.2 फीसदी चढ़कर बंद हुए हैं। कल के कारोबार में बोइंग 4 फीसदी और जीई 5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर बंद हुए हैं। नतीजों के सीजन से पहले बाजार सतर्क नजर आ रहा है।

इस बीच क्रूड में तेजी कायम है। क्रूड 5 महीने की नई ऊंचाई पर नजर आ रहा है। 1 फीसदी के उछाल के साथ ब्रेंट 71 डॉलर के पार पहुंच गया है। लीबिया में तनाव से क्रूड में उछाल देखने को मिल रहा है। उधर रुपये में भी कमजोरी गहरा गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 45 पैसे फिसल कर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News