अमरीकी बाजार नए शिखर पर, डाओ 140 अंक बढ़कर बंद

Tuesday, Dec 19, 2017 - 08:27 AM (IST)

न्यूयॉर्कः आज अमरीका में टैक्स रिफॉर्म बिल पर वोटिंग होगी। सीनेट की मंजूरी से पहले अमरीकी बाजार नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। अमरीका में कॉरपोरेट टैक्स 35 फीसदी से घटकर 21 फीसदी होगा।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 140.5 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 24,792.2 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 58.2 अंक यानि 0.8 फीसदी उछलकर 6,994.8 के स्तर पर बंद हुआ है। कल के कारोबार के दौरान नैस्डैक 7000 के पार निकलने में कामयाब हुआ था। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 14.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 2,690.2 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising