अमेरिकी बाजारों में कोहराम, एशियाई बाजारों में तेज गिरावट

Friday, Mar 23, 2018 - 08:49 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिकी-चीनी ट्रेड वॉर से कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। दरअसल अमेरिका ने इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी की चोरी रोकने के लिए ड्यूटी लगाई है। अमेरिका ने 60 अरब डॉलर के चीनी इंपोर्ट पर ड्यूटी लगाई है। वहीं चीन ने पलटवार करते हुए 128 अमेरिकी उत्पादों की सूची जारी की है। चीन की ओर से वाइन, फल, स्टील पर ड्यूटी लगाई जा सकती है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में 2.5-3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। डाओ जोंस 724.4 अंक यानि करीब 3 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,958 के स्तर पर, नैस्डैक 178.6 अंक यानि करीब 2.5 फीसदी टूटकर 7,166.7 के स्तर पर, और एसएंडपी 500 इंडेक्स 68.2 अंक यानि 2.5 फीसदी लुढ़क कर 2,643.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेज गिरावट, SGX निफ्टी 10000 के नीचे
अमेरिकी-चीनी ट्रेड वॉर से एशियाई बाजारों में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। जापान का बाजार निक्केई 788 अंक यानि 3.8 फीसदी की गिरावट के साथ 20,804 के स्तर पर, हैंग सेंग 1,058 अंक यानि 3.5 फीसदी लुढ़क कर 30,013 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 118 अंक यानि 1.2 फीसदी गिरकर 9,999 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 

Punjab Kesari

Advertising