अमेरिकी बाजार कमजोर, डाओ 190 अंक नीचे बंद

Wednesday, Apr 10, 2019 - 09:12 AM (IST)

 

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज कमजोर नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 35 अंक नीचे दिख रहा है। दूसरे एशियाई बाजारों में भी गिरावट पर कारोबार हो रहा है। कल के कारोबार में डाओ जोंस 190 अंक लुढ़कर बंद हुआ है। आईएमएफ ने भी ग्लोबल ग्रोथ अनुमान घटा दिया है। नतीजों से पहले अमेरिकी बाजार डरे हुए हैं। कल के कारोबार में डाओ लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है।

कल के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.6 फीसदी और नैस्डैक 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। अमेरिका में शुक्रवार से नतीजों का सीजन शुरू होगा। इस तिमाही में कॉरपोरेट प्रॉफिट ग्रोथ कमजोर रहने का अनुमान है। इस बीच यूएस-ईयू के बीच ट्रेड टेंशन बढ़ा है।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 190.44 अंक यानि 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 26150.58 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 44.61 अंक यानि 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 7909.28 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.57 अंक यानि 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 2878.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

Isha

Advertising