अमरीकी बाजार झूमे, डाओ 56 अंक बढ़कर बंद

Friday, Sep 01, 2017 - 08:15 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अच्छे आर्थिक आंकड़ों से अमरीकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है। अमरीका में महंगाई में बढ़ौतरी की रफ्तार 2015 के बाद सबसे सुस्त रही है। जुलाई में कंज्यूमर खर्च में बढ़त अनुमान से कम रही है। वहीं, दिसंबर में फेड के ब्याज दर बढ़ाने के आसार कम नजर आ रहे हैं। अब अमरीकी बाजार की नजर रोजगार आंकड़ों पर होगी।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 55.7 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 21,948.1 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 14 अंक यानि 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 2,471.7 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 60.4 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 6,428.7 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising