अमेरिकी बाजार मजबूत, Dow 300 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद

Wednesday, Aug 07, 2019 - 08:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले नजर आ रहे हैं। एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। लेकिन SGX निफ्टी पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कल अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे, डाओ कल 300 से ज्यादा अंक चढ़कर बंद हुआ था। इस बीच ट्रेड टेंशन से कच्चे तेल की कीमतें 2 फीसदी तक फिसल गई हैं।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। डाओ 312 अंक चढ़ा था। वहीं, नैस्डैक 1 फीसदी से ज्यादा ऊपर बंद हुआ था। चीन के सेंट्रल बैंक के बयान से बाजार के मूड में सुधार देखने को मिला था। चीन ने युआन को कमजोर नहीं होने के संकेत दिए हैं जिसका बाजार पर अच्छा असर पड़ा है।
 

Supreet Kaur

Advertising