अमेरिकी बाजारों में मजबूती, एशियाई बाजार कमजोर

Friday, Oct 04, 2019 - 08:57 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत आज मिलेजुले नजर आ रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों में 2 दिनों की गिरावट थमी थी और डाओ 0.5 फीसदी चढ़कर बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार कल 1.1 फीसदी मजबूत बंद हुए थे। Dow कल 122 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं, S&P भी मजबूत बंद हुआ था।

एशियाई बाजार कमजोर
एशिया में हल्की कमजोरी दिख रही है। लेकिन SGX NIFTY में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई 19.75 अंक यानी 0.09 फीसदी गिरकर 21,321.99 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 30.50 अंक यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 11,389.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.31 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 95.01 अंक यानी 0.36 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,015.30 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.08 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,033.53 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 23.11 अंक यानि 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 10,899.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Supreet Kaur

Advertising