अमरीकी बाजार फिसले, डाओ 53 अंक गिरकर बंद

Friday, Sep 22, 2017 - 08:26 AM (IST)

न्यूयॉर्कः राहत पैकेज खत्म होने, ब्याज बढ़ने की आशंका से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार फिसलकर बंद हुए और डाओ जोन्स में 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार नौ सत्रों की तेजी के बाद डाओ जोंस कमजोर हुआ है। वहीं, नैस्डैक 0.5 फीसदी और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी फिसल कर बंद हुआ। इस बीच विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि उत्तर कोरिया प्रशांत महासागर में परमाणु विस्फोट कर सकता है।

उधर अमरीका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि वह वहां से कारोबार करने वाली कंपनियों से कोई संबंध नहीं रखेगा। वहीं चीन ने भी अपने बैंकों से उ. कोरिया से कारोबार रोकने को कहा है। इस बीच एसएंडपी ने चीन की क्रेडिट रेटिंग एए माइनस से घटाकर ए प्लस  कर दी है। 1999 के बाद पहली बार एसएंडपी ने चीन की रेटिंग घटाई है। 

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 53.36 अंक यानि 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,359.23 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 33.35 अंक यानि 0.52 फीसदी गिरकर 6,422.69 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.64 अंक यानि 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,500.60 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising