अमरीकी बाजार फिसले, एशियाई बाजारों में कमजोरी

Tuesday, Aug 13, 2019 - 08:52 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन SGX NIFTY में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। उधर बॉन्ड यील्ड गिरने से अमेरिकी बाजारों को मंदी की चिंता सताने लगी है। कल के कारोबार में US मार्केट करीब 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। डाओ कल 390 अंक फिसलकर 26000 के नीचे चला गया। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2016 के निचले स्तर पर चली गई है।

एशिया से कमजोर संकेत 
एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। लेकिन SGX NIFTY में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई 244.31 अंक यानी 1.18 फीसदी टूटकर 20,440.51 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 36.50 अंक यानि 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 11,126.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.89 फीसदी और हैंगसेंग 355.55 अंक यानी 1.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,469.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,929.53 के स्तर पर, ताइवान का बाजार 74.10 अंक यानि 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 10,398.26 के स्तर पर, शांघाई कंपोजिट 17.20 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2,797.43 के स्तर पर दिख रहा है।

Supreet Kaur

Advertising