अमरीकी बाजारों में तेजी, डाओ 1% चढ़कर बंद

Saturday, Aug 06, 2016 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्लीः बेहद मजबूत जॉब आंकड़ों से अमरीकी बाजार ने ऊंचाई के नए स्तर को छू लिया है। लगातार 3 हफ्तों की गिरावट के बाद शुक्रवार को नैस्डैक और एसएंडपी साल के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। उधर डाओ में भी 1 फीसदी की बढ़त दिखी। जुलाई में अमरीका में 2 लाख 55 हजार नई नौकरियां जुड़ीं जबकि सिर्फ 18 हजार का ही अनुमान था।

 

जानकारों के मुताबिक 1990 के बाद ये अब तक के सबसे बेहतर आंकड़ें रहे हैं। निवेशकों का कहना है कि अमरीकी इकोनॉमी को लेकर अब तस्वीर साफ हो रही है और अब सितंबर में यूएस फेड से दरों में सिर्फ 18 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

 

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 191.48 अंक यानी 1 फीसदी बढ़कर 18,543.53 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 18.62 अंक यानी 0.8 फीसदी बढ़त के साथ 2,182.87 पर और नैस्डेक 54.87 अंक यानी 1 फीसदी की तेजी के साथ 5,221.12 पर बंद हुआ।

Advertising