अमेरिकी बाजार में तेजी, एशियाई बाजारों में दबाव

Friday, Apr 06, 2018 - 08:43 AM (IST)

नई दिल्लीः डाओ फ्यूचर्स में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। दरअसल अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर और गहराने की आशंका है। अमेरिका ट्रेड वॉर में दूसरा दांव चलने की तैयारी में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चीन से होने वाले 100 अरब डॉलर तक के इंपोर्ट पर और ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव रखा है। गौरतलब है कि अमेरिका पहले भी 60 अरब डॉलर तक की ड्यूटी लगा चुका है। इसी हफ्ते चीन-यूएस ने एक दूसरे के प्रोडक्ट पर ड्यूटी लगाई है। इसी खबर के चलते डाओ फ्यूचर्स दबाव में नजर आ रहा है।

हालांकि गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 0.5-1 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। डाओ जोंस 241 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 24,505.2 के स्तर पर,   नैस्डैक 34.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 7,076.5 के स्तर पर और एसएंडपी 500 इंडेक्स 18.2 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 2,662.8 के स्तर पर बंद हुआ है।

एसजीएक्स निफ्टी 10330 के पास
एशियाई बाजारों में मामूली दबाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 10 अंक गिरकर 21,636 के स्तर पर, हैंग सेंग 336 अंक यानि 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 29,855 के स्तर पर और एसजीएक्स निफ्टी 27.5 अंक यानि 0.3 फीसदी तक गिरकर 10,328.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

Supreet Kaur

Advertising