अमेरिकी बाजार मिलेजुले, एशियाई बाजारों में बढ़त

Thursday, Aug 08, 2019 - 08:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कल भारी उतार-चढ़ाव के बाद अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए। कल के कारोबार में डाओ निचले स्तरों से करीब 600 अंक सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। Dow में साल की सबसे अच्छी रिकवरी देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में बढ़त
एशियाई बाजारों की बढ़त पर कारोबार हो रहा है लेकिन SGX NIFTY पर दबाव देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 120.16 अंक यानी 0.59 फीसदी बढ़कर 20,636.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 1.50 अंक यानि 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,863.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.28 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 121.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 26,118.66 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Supreet Kaur

Advertising