ट्रंप के बयान से अमरीकी बाजार गिरे

Thursday, Aug 24, 2017 - 08:09 AM (IST)

न्यूयॉर्कः मैक्सिको पर ट्रंप के बयान से अमरीकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान आया है कि मैक्सिको प्लान के लिए फंडिंग नहीं तो सरकार का काम ठप होगा। साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस से 12 दिन में कर्ज की सीमा बढ़ाने को कहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 87.8 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 21,812 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 8.5 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 2,444 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 19 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,278.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising