अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद, एशियाई बाजारों में दबाव

Friday, Aug 24, 2018 - 08:43 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ट्रेड टेंशन ने अमेरिकी बाजारों का मूड बिगाड़ने का काम किया है। अमेरिका और चीन में बातचीत का कोई हल नहीं निकल पाया है। अमेरिका और चीन ने एक दूसरे के 16 अरब डॉलर के उत्पादों पर 25 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 76.6 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 25,657 के स्तर पर, नैस्डैक 10.6 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 7,878.5 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,857 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में दबाव
एशियाई बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 22,470 के पास, हैंग सेंग 175 अंक यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 27,615 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.3 फीसदी गिरकर 11,566.5 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1 फीसदी की जोरदार गिरावट दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 59 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 10,800 के करीब आ गया है। शंघाई कम्पोजिट में भी 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।
 

Supreet Kaur

Advertising