अमरीकी बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, डाओ पहली बार 19000 के पार

Saturday, Nov 26, 2016 - 01:56 PM (IST)

नई दिल्लीः अमरीकी बाजारों में तेजी जारी है। डाओ और एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए है। डाओ जोंस पहली बार 19000 के पार चला गया है। दरअसल ट्रंप की जीत के बाद बाजार को लग रहा है कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती होगी और ट्रंप सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश बढ़ाएगी। ट्रंप के जीतने के बाद डाओ जोंस में 4.5 फीसदी का उछाल आ चुका है।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 68.96 अंक यानि 0.36% बढ़कर 19,152.14 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 8.63 अंक यानि 0.4% बढ़कर 2,213.35 पर और नैस्डेक 18.24 अंक यानि 0.34% की मजबूती के साथ 5,398.92 पर बंद हुआ।

Advertising