नई ऊंचाई पर अमरीकी बाजार, डाओ 152 अंक उछलकर बंद

Tuesday, Oct 03, 2017 - 08:30 AM (IST)

न्यूयॉर्कः मैन्युफैक्चरिंग के अच्छे आंकड़ों से अमरीकी बाजार नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुए हैं। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमरीकी बाजार 0.3-0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। अमरीका में आईएसएम मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स 2004 के बाद नए शिखर पर पहुंच गया है। वहीं डॉलर जुलाई के बाद सबसे मजबूत स्तर पर पहुंचा है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 152.5 अंक यानि 0.7 फीसदी तक उछलकर 22,557.6 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 20.8 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 6,516.7 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 2,529.1 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising