US मार्केट में 1.75% की मजबूती , एशियाई बाजार में बढ़त

Friday, Sep 06, 2019 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। SGX NIFTY में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। ट्रेड वार्ता पर पॉजिटिव संकेत और उम्मीद से अच्छे जॉब आंकड़े से कल अमेरिकी बाजार 1.75 फीसदी चढ़कर बंद हुए। उधर अमेरिका और चीन ट्रेड वार्ता की खबरों के बीच सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है।

विदेशी बाजार से संकेत की बात करें तो कल के कारोबार में डाओ में 372 अंकों का उछाल देखने को मिला। US-चीन ट्रेड वार्ता होने की खबरों से बाजार के मजबूती मिली है। अगली ट्रेड वार्ता अक्टूबर में होगी जिसमें नतीजे मिकलने की उम्मीद है। जॉब डाटा से भी बाजार का सेंटिमेंट सुधरा है। अगस्त में उम्मीद से ज्यादा 1.95 लाख नौकरियां जुड़ीं हैं।


 

Supreet Kaur

Advertising