अमरीकी बजारों में मिलेजुले संकेत, डाओ जोंस 14.51 पर बंद

Tuesday, Mar 26, 2019 - 08:46 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशिया में आज मजबूती देखने को मिल रही है। एजीएक्स निफ्टी में 20 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। लेकिन, अमेरिकी बाजारों पर आर्थिक मंदी की चिंता हावी है। कल अमेरिका में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 14.51 अंक यानि 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 25516.83 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 5.13 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 7637.54 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.35 अंक यानि 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 2798.36 के स्तर पर बंद हुआ है।

कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिलेजुले बंद हुए। डाओ में कल मामूली बढ़त देखने को मिली जबकि नैस्डैक लाल निशान में बंद हुआ। आर्थिक मंदी की चिंता बाजारों पर हावी रही। आर्थिक मंदी के कारण फेड से रेट कट की उम्मीद है। उधर ट्रेड डील पर गुरुवार को बिजिंग में बातचीत होने वाली है। अप्रैल में यूएस-चीन ट्रेड डील होने की संभावना है। वहीं, ब्रेग्जिट की प्रक्रिया पर भी ब्रिटिश सांसद फैसला लेने वाली है। ब्रेग्जिट पर कल ब्रिटिश संसद में वोटिंग हुई थी। थेरेसा मे अब ब्रेग्जिट डील पर फैसला नहीं लेंगी।

एशिया मजबूत, एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान पर
जापान का बाजार निक्केई 385.49 अंक यानि 1.84 फीसदी की मजबूती के साथ 21362.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 4.50 अंक यानि 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 11370 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.69 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 131.43 अंक यानि 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 28654.78 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 2151.37 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 54.45 अंकों यानि 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 10533.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.09 फीसदी बढ़कर 3045.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

 

 

Isha

Advertising