अमेरिकी अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 31.7% की गिरावट

Friday, Aug 28, 2020 - 01:21 PM (IST)

अमेरिकाः अमेरिका की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही अप्रैल-जून में सालाना आधार पर 31.7 प्रतिशत की भारी गिरावट देखी गई। अमेरिकी सरकार के बृहस्पतिवार को जारी अनुमानों के मुताबिक यह देश की अर्थव्यवस्था में किसी तिमाही में रिकार्ड गिरावट है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस संकट के चलते काफी संघर्ष से गुजर रही है।

वाणिज्य विभाग ने अमेरिका के पिछली तिमाही के सकल घरेलू उत्पादों (जीडीपी) अनुमानों को भी घटा दिया है। जुलाई के अंत में आकलन के बाद इसके सालाना आधार पर 32.9 प्रतिशत से थोड़े कम रहने का अनुमान है। इससे पहले देश की अर्थव्यवस्था में सबसे तेज तिमाही गिरावट 1958 में 10 प्रतिशत दर्ज की गई थी। 

देश में अर्थव्यवस्था के रिकॉर्ड रखने की शुरुआत 1947 से हुई। अमेरिका में बेरोजगारी अब भी 10.2 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी हुई है। हर सप्ताह करीब 10 लाख लोग बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच बेरोजगारी भत्ते के रूप में उन्हें मिलने वाली मदद कम हुई है।

jyoti choudhary

Advertising