ब्याज दरें बढ़ने से निराश हुए अमरीका और एशियाई बाजार

Thursday, Dec 20, 2018 - 08:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः फेड के फैसले से दुनियाभर के बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसके बाद अमेरिकी बाजार कल के कारोबार साल के निचले स्तर पर बंद हुए। कल के कारोबार में डाओ 350 अंक लुढ़ककर बंद हुआ है। उधर मंगलवार की तेज गिरावट के बाद कल क्रूड में 1.75 फीसदी की रिकवरी दिखा और ब्रेंट 57 डॉलर के ऊपर पहुंच गया। कल के कारोबार में नैस्डैक 2 फीसदी और एसएंडपी इंडेक्स 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए।

अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 351.98 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 23323.66 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 147.08 अंक यानि 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 6,636.83 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.20 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2506.96 के स्तर पर बंद हुआ है।एसजीएक्स निफ्टी आज 90 अंक से ज्यादा टूट गया है। 

एशियाई बाजार टूटे
जापान का बाजार निक्केई 356.49 अंक यानि 1.7 फीसदी की कमजोरी के साथ 20631.43 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 139.73 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25725.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 90 अंक यानि 0.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 10895 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.7 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 60 अंको यानि 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 9723 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

Isha

Advertising