अमेरिकी और एशियाई बाजार बढ़त पर बंद

Tuesday, Aug 07, 2018 - 08:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अच्छे कॉरपोरेट नतीजों से अमेरिकी बाजारों में रौनक देखने को मिली है। अमेरिकी बाजार 0.5 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 39.6 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,502.2 के स्तर पर, नैस्डैक 47.7 अंक यानि 0.6 फीसदी की उछाल के साथ 7,859.7 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 2,850.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में तेजी 
एशियाई बाजारों में बढ़त नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 76 अंक यानि 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 22,583 के स्तर पर, हैंग सेंग 181 अंक यानि 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 28,000 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी सपाट होकर 11,437 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.3 फीसदी चढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल नजर आ रहा है। हालांकि ताइवान इंडेक्स 20 अंक गिरकर 11,004 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट में करीब 1 फीसदी की मजबूती आई है।

Supreet Kaur

Advertising