देश की अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा झटका है उर्जित पटेल का इस्तीफा: मनमोहन सिंह

Monday, Dec 10, 2018 - 10:58 PM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को ‘‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’’ करार देते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को लगा एक ‘‘गंभीर झटका’’ है। 


एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आरबीआई गवर्नर के अचानक हुए इस्तीफे में भारत की तीन खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की संस्थागत नींव को ‘‘नष्ट’’ करने की मोदी सरकार की कोशिशों के संदेश नहीं हों। उन्होंने कहा कि अल्पकालिक राजनीतिक फायदों के लिए संस्थाओं को खत्म करना ‘‘मूर्खता’’ होगी।     
 

 

Pardeep

Advertising