RBI गवर्नर पद के लिए खुद पीएम मोदी ने चुना उर्जित को

Wednesday, Aug 24, 2016 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के नए गवर्नर उर्जित पटेल बन गए हैं। उनको आर.बी.आई. गवर्नर बनाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद किया था। पिछले सप्ताह पीएम और वित्त मंत्री अरुण जेतली के बीच मीटिंग के दौरान पटेल के अलावा 3 और नाम पेश किए गए थे। यह बात भी सामने आई है कि रघुराम राजन ने भले ही दूसरा कार्यकाल न लेने का ऐलान पहले कर दिया था, उनको सैकंड टर्म नहीं मिलने वाला था।

 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''पुराने गवर्नर के जाने और नए गवर्नर के आने के बीच का ओवरलैप पीरियड 15 दिनों से ज्यादा नहीं होना चाहिए जिससे सैंट्रल बैंक के कामकाज में असर न पड़े।'' अधिकारियों ने बताया कि पीएम और जेतली की बैठक में सुब्रमण्यन पर गंभीरता से विचार किया गया था। उन्होंने बताया कि यह माना गया कि सुब्रमण्यन ''सिस्टम में काफी नए हैं (वह अक्तूबर 2014 में सीईए के रूप में काम करने के लिए भारत आए थे)। यह सोचा गया कि सीईए सार्वजनिक पदों पर कुछ और समय बिता लें तो आर.बी.आई. चीफ के पद पर लाने लायक होंगे।''

 

एक अधिकारी ने बताया कि पटेल अपनी अकैडमिक क्वॉलिफिकेशंस और आई.एम.एफ. और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप जैसी जगहों पर काम करने के कारण ही पीएम की पसंद में शामिल नहीं थे, बल्कि पीएम ने उर्जित को इसलिए भी पसंद किया कि वह ''लो प्रोफाइल रहते हैं और पब्लिक पॉलिसी के बारे में उनके पास लंबा अनुभव है।''

Advertising