झुग्गियों के बगैर होना चाहिए शहरीकरण: गंगवार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 12:12 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार का मानना है शहरीकरण से देश भर में झुग्गी झोपडियों के प्रसार को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए और रियल एस्टेट क्षेत्र को इस दिशा में मदद करनी चाहिए। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने यहां आयोजित नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल के 14वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा कि रिएल एस्टेट डेवलपर्स 2022 तक सबको आवास मुहैया कराने की सरकार की योजना को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इसका एक मतलब यह भी है कि इससे व्यापक स्तर पर शहरीकरण होगा लेकिन इससे झुग्गी झोपड़यिों के विस्तार को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए। रियल एस्टेट डेवलपर्स और काउंसिल इस संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। काउंसिल ने कहा कि वह इस मुद्दे पर सरकार के साथ है और उसके अनुसार सरकार तथा निजी क्षेत्र दोनों को रियल एस्टेट क्षेत्र को मदद करनी चाहिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News